Loading...
अभी-अभी:

टोल वसूली को लेकर विवाद, ट्रांसर्पोटर ने लामबंद होकर लगाया जाम

image

Jun 19, 2018

लुकवासा चौकी अंतर्गत पूरनखेड़ी स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को एक बार फिर से टोल वसूली को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बस ऑपरेटरों ने हाइवे पर बसों को आढ़ी कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लुकवासा पुलिस ने बस मालिकों व टोल कर्मियों को समझाइश देकर जैसे-तैसे जाम खुलवाया। इसी जाम में बस में सवार एक यात्री की तबितय बिगडऩे पर उसे कार द्वारा शिवपुरी भिजवाया गया।

इसके दो दिन पूर्व अंडरलोड ट्रक को ओवरलोड बताकर दस गुना टैक्स वसूलने को लेकर भी यहां जमकर विवाद हो चुका दहै जिसकी शिकायत कोलारस पुलिस तक भी पहुंची है। स्थानीय वाहन मालिकों के लिए यह टोल आए दिन एक न एक समस्या खड़ी कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी, कोलारस से अशोकनगर एवं गुना की ओर जाने वाली 42 सीटर यात्री बसों से बीते 10 दिन से 80 रूपए टैक्स लिया जा रहा था और वाहन मालिकों ने 42 सीटर पास का रजिस्ट्रेशन भी टोल पर जमा करा दिया था। सोमवार को यादव ट्रेवल्स की अशोकनगर से शिवपुरी आ रही दो बसों में से एक 42 सीटर बस से 80 रूपए टैक्स लेकर छोड़ दिया। वहीं उसके पीछे आ रही यादव ट्रेवल्स की दूसरी बस से टोल कर्मी 180 रूपए की मांग करने लगा, बस ऑपरेटर ने कहा कि यह बस 42 सीटर पास है और दस दिन से जब 80 रूपए टैक्स दे रहे हैं फिर 180 क्यों दें। 

इसी बात पर बस वालों व टोल कर्मियों के बीच विवाद की स्थिति ऐसी बनी कि बस वालों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। आधा घंटा तक लगे जाम में सड़क की दोनों साइडों में सैकड़ों वाहनों के पहिए जाम हो गए जिसमें खतौरा से फालिस की बीमारी का इलाज कराने शिवपुरी आ रहे खचेरा (50) निवासी घटाई की तबियत बिगड़ गई, तब उसे लोगों ने एक कार द्वारा शिवपुरी भिजवाया। बस वालों ने बताया कि टैक्स की आढ़ में हमको परेशान करने का काम टोल नाके पर किया जा रहा है।