Loading...
अभी-अभी:

अपहरणकर्ता किशोरी को लेकर पहुंचा कोर्ट, पुलिस की पूछताछ जारी

image

Apr 25, 2018

ग्वालियर के चावड़ी बाजार से अपहरण हुई किशोरी के साथ आरोपी कोर्ट में हाजिर हो गया है, परिजनों द्वारा सोमवार की आधी रात को पीएम, सीएम, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस के दवाब बनाने के बाद आरोपी किशोरी के साथ कोर्ट पहुंच गया। न्यायालय ने किशोरी को उसके माता-पिता व आरोपित को जनकगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शहर के जनकगंज क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की चावड़ी बाजार में दुकान हैं। व्यापारी की 16 वर्षीय बेटी रविवार की दोपहर को पूजा का सामान दुकान पर देने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद वापस नही लौटी। परिजनों ने किशोरी को पहले अपने स्तर पर तलाश किया। उसका कुछ पता नहीं चलने पर जनकगंज थाने में किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कराया। 

किशोरी के परिजनों को चावडी बाजार में एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उनकी बेटी को एक युवक स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। इस युवक को किशोरी के परिजन पहले से पहचानते थे। पुलिस पर बेटी को तलाशने में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर पीएम, सीएम व विदेश मंत्री को ट्वीट किया। ट्वीट से पुलिस अधिकारी फरियादी के घर पहुंच गए।

आरोपी की अंतिम मोबाइल लोकेशन भी मुरैना में मिली। पुलिस को आरोपी के घरवाले भी गायब मिले। पुलिस उसके छोटे भाई को पूछताछ के लिए ले आई। इसके अलावा युवक के नजदीकी दोस्तों को भी पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। पुलिस के दवाब बनाने पर आरोपी किशोरी के साथ कोर्ट में हाजिर हो गया। दोनों वकील के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए। न्यायालय से पुलिस सूचना पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। बता दें आरोपी के पिता की दुकान भी चावडी बाजार में ही हैं।