Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः जान जोखिम में डाल बुझाई आग, 5 एकड़ जलकर राख

image

Mar 31, 2019

देवेंद्र कुशवाहा- सोहागपुर थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़क ढाना के ग्राम पंचायत चीचली में दोपहर 3:00 बजे अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों एवं कांग्रेसी विधानसभा प्रत्याशी रहे सतपाल पलिया ने जान जोखिम में डालकर बुझा दिया। एक टैंकर, एक भूसा मशीन और ट्रैक्टर की मदद से आग के बीच में जाकर आग को बुझाया गया। इसके पूर्व जब फसल में आग लगी, तब विधानसभा के प्रत्याशी रहे सतपाल पलिया वहां से गुजर कर  सुहागपुर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे खेत में पहुंचे पहले तो सभी ने झाड़ियों के झुरमुट से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आग चारों तरफ फैल चुकी थी।

आसपास खड़ी है गेहूं की फसल, सतपाल पलिया के साहस की ग्रामीणों न की सराहना

सभी  आग में घिरे हुए थे, दूसरी ओर आसपास हजारों एकड़ फसलें खड़ी थीं। अभी कटाई प्रारंभ नहीं हुई, ऐसे में यह फसल पक कर तैयार हैं जो आग में बारूद का काम करती। सूखे फसलों में बड़ी तेजी से फैलती है। वैसे तो राजनेता बदनाम रहते हैं और लोग भी उन्हें गालियां ही बकते हैं। परंतु कभी कभी कुछ लोग ऐसे कार्य कर देते हैं, जिस की प्रशंसा होती है। वहीं यहां पर हुआ, सभी लोग झुरमुट से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। वहां पर एक भूसा मशीन और ट्रैक्टर खड़ा था। परंतु वह आग में ले जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। तब सतपाल ने उन्हें हिम्मत दे कर फसल के चारों तरफ भूसा मशीन और ट्रैक्टर चलवाई जिससे आग अन्य फसल में ना फैले। इस बीच ग्राम पंचायत का ट्रैक्टर टैंकर लेकर पहुंचा। तब सतपाल साहित सभी ग्रामीणों पानी से आग बुझाने लगे। आग फैल नहीं पाई और बुझा दी गई। जब तक दमकल पहुंची 5 एकड़ की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। फसल किसान का जीवन है जिसे वह 4 महीने बच्चे की तरह पालता है। इस फसल से उसका और उसके परिवार का  सालभर का भरण पोषण होता है। आपसी मदद सूझबुझ से आसपास की फसलें बच गईं।