Loading...
अभी-अभी:

एचडीएफसी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, बैंक के केशियर ने दिया घटना को अंजाम!

image

Mar 27, 2018

धार के आदर्श रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के साथ उसके ही केशियर ने सवा करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। बैंक में कार्यरत अंकित घाटे ने बहुत ही शातिराना अंदाज में बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया बताया जा रहा है की अंकित पिछले तीन वर्षो से बैंक में कार्यरत था और पिछले आठ माह से उसने बैंक को चूना लगाना शुरू किया था। 

अंकित रोजाना बैंक से रूपये निकालता रहा क्यूंकि केश काउंटर की जिम्मेदारी अंकित की थी इसलिए उसने केश का मिलान तो ठीक ठाक किया परन्तु रुपयों में जादूगरी कर दी और किसी को भनक भी नहीं लगने दी। देखते ही देखते कुछ ही माह में बैंक को एक करोड़ अट्ठाईस लाख से अधिक की चपत उसने लगा दी, जब इसकी भनक ब्रांच मैनेजर रोहित तंवर को लगी तो उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया जिसके बाद बैंक के द्वारा इंटरनल जांच पड़ताल शुरू की गई, जिसमें उन्होंने अंकित को सारे मामले का दोषी पाया अब जाकर उन्होंने धार के थाना नौगांव में आरोपी अंकित के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। 

थाना प्रभारी नौगांव का कहना है की अंकित की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही अंकित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब बड़ा सवाल यह उठता है की आखिरकार अंकित जब इतने समय से बैंक को चूना लगा रहा था तो बैंक को इस बात की भनक क्यों नहीं लग पाई आखिरकार बैंकिंग सिस्टम इतना पावरफुल होने के बाद भी क्यों इस घटना को जल्दी पकड़ नहीं पाया। इस घटना के बाद बैंक के ग्राहकों का बैंक से विश्वास जरूर कम होगा क्यूंकि निजी क्षेत्र की बड़ी बैंको में एचडीएफसी बैंक का नाम आता है। ग्राहक जरूर अपनी जमाओ को लेकर चिंतित हो सकते है।

एचडीएफसी बैंक की धार शाखा में रोजाना चार करोड़ से अधिक का लेनदेन होता है शायद अब तक की धार जिले का किसी भी बैंक का यह सबसे बड़ा मामला है जब बैंक को किसी अपने ही कर्मचारी ने केश में इतनी बड़ी चपत लगाई हो। अब देखना दिलचस्प होगा की आरोपी अंकित से पुलिस कितना रुपया बरामद कर पाती है परन्तु इससे भी बड़ा सवाल यह है की अंकित को पुलिस कब तक हिरासत में ले पाती है क्यूंकि बैंक को चपत लगाने के बाद से ही अंकित भूमिगत हो चुका है।