Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट के सट्टे पर सायबर सेल की पैनी नजर, पुलिस की दबिश जारी

image

May 11, 2018

सायबर सेल पुलिस पिछले एक हफ्ते से लगातार क्रिकेट के सट्टे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है सायबर पुलिस ने आज आगर रोड के प्रेमनगर इलाके के सूने मकान में दबिश कर आईपीएल सट्टे के साथ शहर के कुख्यात सटोरिये बिल्लू रॉय सहित राकेश यादव नामक युवकों को धर दबोचा। बता दें उज्जैन के बड़े पुलिस अधिकारी भले ही उज्जैन से अपराध खत्म करने की बात कर रहे हैं लेकिन पिछले 1 हफ्ते से लगातार सट्टे के ठिकानों पर पुलिस की दबिश यह साफ जाहिर कर रही है कि कहीं ना कहीं पुलिस आज भी उज्जैन से जुए सट्टे को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाई है हालांकि उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा पिछले कई समय द्वारा से उज्जैन को पवित्र करने के लिए पवित्र अभियान चलाकर जिले के कई आदतन अपराधियों को जिला बदर रासुका के तहत जिले से बाहर कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी आईपीएल के दौरान होने वाला सट्टा उज्जैन शहर में पैर पसारे हुए है।

सट्टा क्रिकेट के सट्टों पर पुलिस की पैनी नजर
हालांकि उज्जैन पुलिस अब इस बात का दम भर रही है कि हम लगातार सट्टा क्रिकेट के सट्टे पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि जब IPL खत्म होने में है तब जाकर पुलिस सट्टे के ठिकानों पर दबिश मार्ग पर वाहवाही लूट रही है अब इसे महज़ खाना पूर्ति न समझा जाये तो और क्या समझें।

पार्षद को किया था गिरफ्तार
बता दें उज्जैन की क्राइम ब्रांच ने जहां पिछले दिनों भाजपा के एक पार्षद को ही IPL का सट्टा चलाने के लिए गिरफ्तार किया गया था तो वहीं आज उज्जैन के आगर रोड स्थित प्रेम नगर में शहर के कुख्यात सटोरिए बिल्लू राव बिल्लू राय के ठिकाने पर दबिश मार्ग पुलिस ने सट्टे के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की है।

सट्टा लगाने वालों को पुलिस का खौफ नहीं
भले ही पिछले हफ्ते में लगभग आधा दर्जन कार्यवाही कर उज्जैन पुलिस सटोरियों पर लगातार नजर बनाए हुए है पर देखने वाली बात यह है कि आज भी क्रिकेट के सट्टे लगाने वालों को पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं शायद इसीलिए लगातार हर रोज क्रिकेट का एक सट्टा पुलिस की जनता की नजर में आ रहा है।