Loading...
अभी-अभी:

दबंग सरपंच ने लगाया सरकार को लाखों का चूना

image

Jun 18, 2018

सरकार जैसे जैसे रोज नए वादे लेकर सामने आ रही है वहीं कुछ जन प्रतिनिधि सरकार को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं मामला दबोह क्षेत्र के ग्राम देवरीकला का है जहां पर गांव में 16 लाख की लागत से बन रही सी सी निर्माण कार्य में सरपँच की मनमानी के चलते सीसी निर्माण में गुणवत्ता के मानकों को अनदेखा करते हुए घटिया मटेरियल से सीसी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते बीते रोज ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत सीईओ लहार, एसडीएम लहार व कलेक्टर भिंड को सरपंच के खिलाफ शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर मामले से अवगत कराया गया था।

मगर अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए अब तक कोई कार्यवाही नही की और आज भी सब ज्यों का त्यों चल रहा है, वहीं भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के लिए मनरेगा योजना चलायी जा रही है परंतु सरपंच साहब मनरेगा का दुरुपयोग करने में भी अछूते नही है मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि वर्तमान में कार्य कर रहे मजदूरो को सरपंच बाहर से लाये है वहीं एक ग्रामीण से स्टिंग ऑपरेशन के दौरान वार्तालाप किया गया जिसका मनरेगा के तहत मजदूर कार्ड बना है।

माताप्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि सरपंच ने बोला है कि मै तुम्हारे बैंक खातों में पैसे डलवा  दूंगा जो तुम मुझे निकाल कर दे देना जिनमे से हर माह 500 रुपये में तुम्हे दिया करूँगा और मै ऐसा ही करता हूं जिसके लिये वो मुझे हर माह 500 रुपये देते है जिस मजदूर कि हम बात कर रहे हैं वह लगभग 4 वर्षो से अपंग है जिसके हाथो से कुछ भी सामान नही उठवाया जा सकता,यह भी बताना मुनासिब होगा कि सरपंच द्वारा अभी तक एक गली का सी.सी. कार्य पूर्ण नही किया गया और दूसरी गली में सी.सी.का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिस गली में सी.सी.का कार्य अधूरा पड़ा है उसमे बीच रास्ते मे मटेरियल पड़ा होने के कारण ग्रामीणों के आवागमन में प्रतिदिन समस्याएं आ रही है परन्तु दबंग सरपंच की दबंगाई के आगे ग्रामीण कमजोर साबित हो रहे है।