Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः दबंगों की  दबंगाई, शासकीय भूमि को हड़पने में लगे स्वार्थी दबंग लोग

image

Apr 19, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- प्रदेश सहित जिले और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्याए विकराल रूप ले रही हैं। जलस्रोत पूरी तरह से कम हो गया है। तालाब, कुए सुख गये, हेंडपम्पों से लेकर ट्यूबेलों में पानी नहीं है।  वहीं सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में नल जल योजना के तहत लाखों की राशि व्यय कर पानी की टँकी का निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर किया जा रहा है। उसके उल्टे चंद स्वार्थी दबंग लोग अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उस शासकीय भूमि को हड़पने में लगे हुए हैं।

ताजा मामला मेघनगर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खच्चरटोडी का है। जहां चंद स्वार्थी दबंग लोग निर्माणाधीन पानी की टँकी के निर्माण कार्य को रुकवाकर उस शासकीय भूमि को  हड़प कर कब्जा करने की कोशिश में अलग-अलग तरीके से अधिकारियों को शिकायत कर कर रहे हैं। जब कि यह भूमि कलेक्टर खाते के शासकीय भूमि में दर्ज है।

दबंग लोग ग्रामीणों से छुआछूत व अभद्रतापूर्ण कर रहे व्यवहार

वहीं कुछ ग्रामीण लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पानी की टँकी निर्माण के कार्य को रुकवाने वाले चंद स्वार्थी दबंग लोग हमसे छुआछूत कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। जिसके चलते उनकी भावना को ठेस लग रही हैं जिससे लोग ग्रसित है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में बनने वाली जल प्रदाय के लिए पानी की टँकी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि पानी की टँकी वहीं पर बने, लेकिन ये दबंगई लोग बार-बार अड़ंगे लगाकर निर्माण कार्य रुकवा कर शासकीय भूमि को अपना बनाने में लगे हुये हैं। 

एसडीएम एम एल मालवीय, मेघनगर का कहना है कि मेरे द्वारा ग्राम खच्चर टोडी में पहुँच कर पंचनामा बनाया गया है। साथ ही टँकी के निर्माण की जगह सही पाई गई है। अभद्र व्यवहार की बात है तो इस मामले में पुलिस कार्यवाही की जायेगी।  

टँकी के निर्माण को रुकवाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे

एक ग्रामीण ने कहा कि हमारे साथ हीन भावना रखी जाती है। जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया जाता है। पूर्व में भी हमारे द्वारा इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई थी, किन्तु उन्होंने माफीनामा लिखकर समझौता कर लिया था। मगर आज भी जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर पानी की टँकी के निर्माण को रुकवाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।  मेरे द्वारा सर्वसहमति से पंचायत की बैठक में 99 प्रतिशत लोगों ने टँकी निर्माण की जगह चयनित की, मगर नायक समाज के कुछ दबंग अड़ंगा लगा रहे हैं। एसडीएम ने पंचनामा बना कर टँकी निर्माण करने की बात कही है।