Loading...
अभी-अभी:

जवाहर मार्ग का क्षतिग्रस्त पुल, निगम कमिश्नर ने किया दौरा

image

Sep 28, 2018

विकास सिंह सोलंकी - जवाहर मार्ग के क्षतिग्रस्त हुए पुल के निरक्षण के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अधिकारीयों को जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत शुक्रवार को निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने सुबह  वैकल्पिक मार्गों का दौरा किया। उन्होंने चंपाबाग  और चंद्रभागा पुल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आगामी तीन दिनों में निगम चंपा बाग़ और चंद्रभागा पुल की दूसरी साइड भी खोल देगा ताकि यातायात सुगम तरीके से चल सकें। निगम कमिश्नर ने दोनों ही पुलों के पहुंच मार्ग की सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक मार्गों के संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर आशीष सिंह के अनुसार एक अक्टूबर से दोनों पुलों से पूरी क्षमता से यातायात प्रारंभ हो जाएगा।

यातायात डायवर्शन के साथ ही क्षतिग्रस्त पुल के  निर्माण की कवायद भी तेज कर दी गई हैं। निगम कमिश्नर के मुताबिक़ इस पुल का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जाएगा। इसे चंद्रभागा पुल  के  निर्माण के लिए जो दर दी गई है उसी दर पर निर्माण करने के लिए बोर्ड  के पास प्रस्ताव भेज दिया गया हैं।  आगामी दो  दिनों में होने वाली स्मार्ट सिटी के बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी जिसके बाद इस  पुल का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।