Loading...
अभी-अभी:

दमोह में धूमधाम के साथ मनाया गया दशहरा, धू-धू कर जला रावण का पुतला

image

Oct 19, 2018

विजय श्रीवास्तव : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवमीं के दिन दमोह में रावण दहन का आयोजन किया गया। करीब 30 फुट ऊंचे रावण के पुतले को भगवान श्री राम ने अग्निबाण से जलाकर भस्म कर दिया। बता दें कि श्री राम जी सेवा समिति के तत्वाधान में लगातार 38 वर्षों से रावण दहन का आयोजन नगर के तहसील ग्राउंड में किया जाता है।

इस वर्ष भी तहसील ग्राउंड पर करीब 30 फुट ऊंचे रावण के पुतले को बनाया गया नवमी के दिन मोरगंज गल्ला मंडी से भगवान राम लक्ष्मण अपने दल के साथ गाजेबाजे से तहसील ग्राउंड जहां उनकी पूजा अर्चना समिति द्वारा की गयी इसके बाद राम और रावण की सेना में जमकर युद्ध हुआ और फिर भगवान श्रीराम ने अग्निबाण से रावण के पुतले में आग लगा दी रावण के पुतले में भरी रंग बिरंगी आतिशबाजी से पूरा आसमान रंगीन हो गया। दशहरा पर्व पर रावण दहन देखने के लिए नगर सहित आसपास के हजारों ग्रामीणों की भीड़ यहां एकत्रित हुई।