Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अस्पताल में भर्ती निमोनिया से ग्रस्त मरीज की इलाज के दौरान मौत

image

Jan 15, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में निमोनिया की बीमारी के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए मरीज की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही और समय पर ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मरीज की मौत हुई है वही हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित रहने वाले 45 वर्षीय दिनेश राठौर पेशे से बिल्डर्स का काम करते थे रविवार की रात अचानक निमोनिया होने के कारण शासकीय जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन तक डॉक्टरो के द्वारा लगाया गया था देर रात उन्हें फायदा होने के बाद आईसीयू में ही रखा गया लेकिन सोमवार की सुबह ऑक्सीजन कम होने लगा। लेकिन धीरे-धीरे ऑक्सीजन खत्म होने के कारण जब परिजन वह मौजूद डॉक्टर और नर्सों के पास पहुंचे तो ऑक्सीजन खत्म होने की उन्होंने डॉक्टरों से बात कही। लेकिन वह मौजूद डॉक्टरों ने ऑक्सीजन बदलने में समय लगा दिया जिसके कारण मरीज को सांस लेने में धीरे-धीरे दिक्कत होने लगी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वही उसे सांस नहीं लेता देख परिजनों ने हंगामा मचा दिया जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर अवश्य न मिलने के कारण उनके मरीज की मौत हुई है और वहां मौजूद डॉक्टर खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाए।