Loading...
अभी-अभी:

कुत्तों के हमले से घायल हुआ हिरण, किसान ने पहुंचाया अस्पताल

image

Apr 10, 2019

शंकर रे : जहां लोग आज भी कलयुग और सतयुग में इंसानों के प्रति मानवता नहीं रखते वहीं आज 21वीं सदी में इंसान कहीं ना कहीं जानवरों के प्रति अपनी मानवता जरूर रखता है। बता दें कि ऐसा ही कुछ भैंसदेही में देखने को मिला जहां पर एक किसान के खेत में हिरण के ऊपर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से घायल हिरण को बचाने के लिए मनीष पटैया नाम का किसान सामने आया और उसने कुत्ते के हमले से घायल हिरन को बचाने के लिए अपनी भरपूर कोशिश की।

किसान ने हिरण को कुत्तों के झुंड से बचाया
किसान ने हिरण को तड़पता हुआ देख उसे 5 से 6 कुत्तों के हमलों से बचा लिया। उसके बाद किसान ने हिरण के बच्चे को पशु चिकित्सालय में पहुंचाया और उस हिरण के बच्चे का इलाज प्रारंभ कर दिया। कुत्ते के हमले से घायल हिरन के बच्चे के शरीर से काफी मात्रा में ब्लड बहने लगा था।

डॉक्टरों ने की किसान की सरा​हना
डॉक्टरों का कहना था कि किसान मनीष पटैया अगर इसे सही समय पर उपचार के लिए नहीं लाते तो इस हिरण के बच्चे की मौत भी हो सकती थी लेकिन समय पर मनीष पटैया ने एक जानवर के प्रति जो अपनी मानवता दिखाई  उससे यह साबित कर दिया कि आज भी कहीं ना कहीं जानवरों के प्रति इंसान का प्रेम बरकरार है।

जानवरों के हित में यह बहुत ही सराहनीय कार्य
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब हमने दक्षिण बन मंडल के एस.डी.ओ.आशीष बांसोड जी से बात की तो उनका कहना था कि एक किसान ने जिस तरह से एक हिरण के बच्चे की जान बचाई है उन्होंने जानवरों के प्रति बहुत ही अच्छा कार्य किया है हम ऐसे किसान को आने वाले समय में कहीं ना कहीं सम्मानित करने का काम भी जरूर करेंगे क्योंकि आज के समय में घायल जानवरों को लोग अपना शिकार बना लेते हैं लेकिन जिस तरह से एक हिरण के बच्चे को कुत्तों के हमले से बचाया गया उससे यह साबित हो गया कि जानवरों के प्रति इंसान भी संवेदनशील है।