Loading...
अभी-अभी:

डिफाल्टर व्यक्ति का घर कुर्क करके किया कब्जा, बैंक अधिकारी काटते रहे घर के चक्कर

image

May 10, 2018

चित्रकूट में यूनियन बैंक ने बड़ी कार्यवाही की हैं जहां एक डिफाल्टर व्यक्ति का घर कुर्क करके पुलिस बल के सहयोग से मकान खाली कराकर उसमें कब्जा कर लिया गया, ज्ञात हो कि यूपी के गोंडा निवासी महेश यादव ने बस स्टैण्ड चित्रकूट के डूब प्रभावित एरिया में ज़मीन खरीदी और बैंक से 7 लाख रुपए का हाउसिंग लोन लेकर मकान भी बना लिया, लेकिन कुछ दिनों बाद महेश की नियति बदली और उसने बैंक की किस्तें देने से इनकार कर दिया और लगातार 5 वर्षों तक बैंक के अधिकारी महेश के चक्कर काटते रहे।

मकान को बेचा बिना रजिस्ट्री के
उधर महेश ने बैंक में बंधक मकान का सौदा भी कर डाला जहाँ एक होटल चलाने वाले गुप्ता परिवार से उसने नोटरी में लिखा पढ़ी कर 2 लाख रुपए लेकर मकान में कब्जा दे दिया। बैंक से हाउसिंग लोन लेने के बाद महेश यादव ने बैंक के साथ धोखाधडी की और बैंक में बंधक मकान को बिना रजिस्ट्री किये ही बेंच दिया।

तहसीलदार की उपस्थिति में खाली कराया मकान
बैंक के अधिकारियों को जब जानकारी हुई तो घर खाली कराने की प्रक्रिया करते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में मकान खाली करा लिया। बता दें कि महेश यादव ने बैंक से ही नही बल्कि सेठ मूलचंद के साथ भी धोखाधडी की हैं और बंधक मकान का 2 लाख में सौदा कर मकान की नोटरी के जरिये पैसे ऐंठ लिये हैं।