Loading...
अभी-अभी:

जीतू पटवारी के इस्तीफे की मांग हुई तेज , MP की सभी सीटें हारी है कांग्रेस

image

Jun 10, 2024

मध्यप्रदेश में जब चुनाव के रिजल्ट आ रहे थे तब कांग्रेस दफ्तर खामोश था. खामोश इसिलिए था क्योंकि लगभग हर सीट पर ही बीजेपी आगे चल रही थी. जब पूरे रिजल्ट सामने आये तब खबर लगी की बीजेपी ने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करी है. सारी 29 सीटें बीजेपी के खाते में. फिर सवाल उठा की जब देश भर में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया तो उम्मीदो वाले मध्यप्रदेश में ऐसा क्यों नही हो पाया. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बहुत से सवाल उठने लगे. कांग्रेस के ही कही नेताओं के निशाने पर अब वो है. खबर ऐसी भी आई की जीतू पटवारी इस्तीफा दे सकते है. हांलाकि अब तक तो जीतू पटवारी ही अध्यक्ष बने हुए है लेकिन यह खबर पूरे मध्यप्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में घूम रही है.

 

कांग्रेस के ही नेताओं ने उठाये जीतू पटवारी पर सवाल

प्रदेश के ही कई ऐसे वरिष्ट कांग्रेस नेता है जिन्होने नतीजों के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल किये है. मप्र में विधानसभा के चुनावों में मिली करारी हार के बाद कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और फिर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. ऐसा लगा था की युवा हाथो में प्रदेश की कमान सौपने का फायदा कांग्रेस को होगा लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला औऱ लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस को ज्यादा बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब जीतू पटवारी की लीडरशीप को लेकर कई सवाल उठने लगे है.

विधानसभा चुनाव हार गये थे जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश में पीछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई थी. इन चुनावों में जीतू पटवारी भी अपनी सीट नहीं बचा पाये थे. जीतू इंदौर की राऊ विधानसभा से चुनाव लड़ते है लेकिन वो बीजेपी के मधु वर्मा से बड़े अंतर से चुनाव हार गये थे. उनके चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.

Report By:
Devashish Upadhyay.