Loading...
अभी-अभी:

घायलों का इलाज न करने पर डॉ. पर कार्यवाही की मांग, जिला युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

image

Jul 26, 2018

राजेन्द्र तरवरे - रात्रि के समय आमगांव मैली के पास सड़क दुर्घटना में सिंगरौली निवासी मनोज कुमार चौधरी एवं सुकवाह निवासी दीपक पटले गंभीर घायल हो गये जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पूर्व त्रिविभागीय मंत्री डॉक्टर ढालसिंह बिसेन का पुत्र डॉक्टर लोकेश बिसेन ड्यूटी में तैनात था जिसके भीतर भाजपा नेता के पुत्र होने का घमण्ड स्पष्ट रूप से दिखाई दिया आरोप है कि डॉक्टर बिसेन ने घायलो के परिजनों से कहा की 40-50 हजार रू. का खर्च आयेगा कल मेरे क्लीनिक आ जाना तब घायलों के परिजनों ने कहा कि घायलों को गंभीर चोट है उनका तुरंत प्राथमिक उपचार कर दीजिए, इतना सुनते ही डॉ. लोकेश बिसेन ने आपा खो दिया और उन्होंने घायल के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया।

दर्द से रड़पते रहे घायल नही किया गया इलाज

परिजनों ने अपने परिचित कुछ लोगों को मदद के लिए बुलाया जहां पीड़ित के परिजनों ने डॉक्टर से कहा की मानवीयता के नाते घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लो तब डॉक्टर लोकेश बिसेन उखड़ गया और धमकी भरे अंदाज में कहा की तुम मेरे पिता को नहीं जानते यदि तुम जान जाओगे तो पसीना छोड़ दोगे जिसके बाद वह गुस्से से अपने कमरे में चले गये और वहां से कुछ लोगों को फोन लगाया इस बीच अस्पताल के बाहर मरीज दर्द से तड़प रहे थे।

जल्द कार्यवाही की मांग

घायलों की हालात बिगड़ता देख परिजनों ने जिंदल अस्पताल जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया बाद में घायलो को नागपुर रेफर कर दिया गया जिला चिकित्सालय प्रबंधन एवं डॉक्टरों द्वारा मरीजों के ईलाज में बरती जा रही लापरवाही एवं पूर्व त्रिविभागीय मंत्री के डॉ. पुत्र द्वारा की गई अमानवता वाले कृत्य पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की मांग की गई साथ ही जल्द कार्यवाही न होने पर पूर्व त्रिविभागीय मंत्री के पुत्र डॉ. लोकेश बिसेन के निवास का घेराव करने का भी अल्टिमेटम युवा कांग्रेस द्वारा दिया गया।