Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा किनारे राजघाट में सरदार सरोवर के गेट खोलने की उठी मांग

image

Sep 30, 2018

सचिन राठौड़ - नर्मदा के अस्तित्व और डूब प्रभावितो के हक के लिए नर्मदा बचाओ आंदोलन ने फिर एक बार शासन प्रशासन को चेतावनी दी है इस आयोजन में देशभर से प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई है विशाल सभा मे सम्बोधित करते हुए एनबीए प्रमुख का कहना है कि नर्मदा का जलस्तर बढ़कर 126.900 मीटर पर स्थिर हुआ है राजघाट सहित कई गांव डूब की कगार पर बैठें है।

नर्मदा घाटी के किसान, मजदूर, मछुआरे व्यापारी 33 सालों से लड़कर अपना हक ले ही रहे हैं सूखा और बाढ़ का चक्र लोग भुगत रहे हैं। नर्मदा नदी पर राजनीति ज्यादा हो रही है हमारी जीवन रेखा नर्मदा को गुजरात और मध्यप्रदेश के उधोगपति और दूरदराज के बड़े शहरो को दान करते  हुए घाटी के लोगो को वंचित कर रही है।

मेधा पाटकर ने कहा कि आज नर्मदा में जो बाढ़ आ रही है ये राजनीतिक बाढ़ है इस डूब के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे है नर्मदा घाटी की आवाज़ आज पूरे देश की आवाज़ हो गई है। उन्होंने कहा कि सरदार सरोवर बांध के गेट खुलवाने के लिए हम संघर्ष कर रहे है बिना पुनर्वास के आ रही डूब मंजूर नही।