Loading...
अभी-अभी:

नियमितीकरण की मांग, मुख्यमंत्री के नाम विधायक को दिया ज्ञापन

image

Feb 23, 2018

बुरहानपुर। जिले के खकनार में संपूर्ण संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नेपानगर विधायक मंजू दादू को ज्ञापन सौंपा और जम कर नारेबाजी भी की।

कर्मचारियों का कहना...

कर्मचारियों ने बताया कि खकनार ब्लाक अंतर्गत लगभग 600 से अधिक संविदा कर्मचारी मौजूद हैं। विभिन्न शासकीय कार्यों को 18 वर्षों से संविदा कर्मचारी ही कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके मध्य प्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है।अब तक उनकी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की गई है।

नहीं मिल रहा अनुकंपा का लाभ...

संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा ना ही उन्हें नियमित किया जा रहा है, और ना ही उन्हें अनुकंपा का लाभ दिया जा रहा है। बूढ़े होने पर एवं मृत्यु होने पर उनके बच्चे सड़क पर आ जाएंगे उन्हें जीविका चलाने हेतु किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल सकेगी। इसलिए जिले भर के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं।इस संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।

इनका कहना है...

वहीं सारे मामले पर नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि कर्मचारियों की लंबे समय से नियमितीकरण की मांग चल रही है, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से बात कर जल्द से जल्द मामले का निराकरण किया जाएगा।