Loading...
अभी-अभी:

पोहरी उप पंजीयक कार्यालय में नही हुआ झंडा वन्दन, शासन के आदेश की अनदेखी

image

Jan 27, 2019

अभिषेक शर्मा : पोहरी में कल देश का 70वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। लेकिन पोहरी तहसील में शासन के आदेश की अनदेखी कर अपनी मर्जी अनुसार उप पंजीयक कार्यालय में  राष्ट्रीय पर्व पर झंडा वन्दन भी नही किया गया जबकि तहसील कार्यालय के पीछे बने इस कार्यालय में अधिकारी की मनमानी साफ दिखाई देती है।

जब आसपास के लोगों से झंडा वन्दन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि झंडा वन्दन अधिकारी अपनी मर्जी से करते है कल हो जाएगा। कर्मचारियो पर जो राष्ट्रीय पर्व पर भी झंडा वन्दन करने नही आ पाए जबकि नियम अनुसार सभी शासकीय कार्यालय में झंडा वन्दन करना अनिवार्य है इस मामले में पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई के बात कही है पर देखना होगा कि शासन के नियम की अनदेखी भाजपा के बाद कांग्रेस शासन काल मे भी होने लगी है।