Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः मतदान से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

image

Apr 8, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की दृष्टि से आज चित्रकूट स्थित मंदाकिनी रिसोर्ट में बॉर्डर मीटिंग की गई। मीटिंग में यूपी चित्रकूट जिले के वरिष्ठ अधिकारी, बांदा जिले के नरैनी एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव, नरैनी सीओ रजनीश कुमार, कर्वी एसडीएम इंदु प्रकाश, चित्रकूट एसडीओपी बी. पी. सिंह के अलावा बार्डर के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। मीटिंग में यूपी/एमपी पुलिस का आपसी सामंजस्य स्थापित करने तथा शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर मतदाता मतदान कर सकें, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, इसके अलावा तराई में सक्रिय डकैत गिरोहों को नेस्तनाबूद करने की रणनीति भी बनाई गई। बैठक में चर्चा हुई कि गांव-गांव जाकर पुलिस लोगों से संवाद करें, जिससे कि मतदान का प्रतिशत भी बढ़े और उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई जा सके, ताकि मतदाता निर्भय होकर लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकें।

चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का आश्वासन

आपको बता दें की चित्रकूट बॉर्डर की तराई में सदियों से डकैतों का प्रभाव रहा है। अभी भी चित्रकूट की तराई में 3 बड़े डकैत गिरोह सक्रिय हैं। एक समय था जब चित्रकूट बॉर्डर के यूपी एमपी में सांसद विधायक से लेकर पंचायत चुनाव तक डकैतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी, किंतु चुनाव आयोग की सक्रियता की वजह से आज स्थितियां काफी बदली हैं। चुनाव में डकैतों का दखल न के बराबर रह गया है। इस बार भी लोकसभा के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिससे कि चित्रकूट में स्थित यूपी/एमपी बॉर्डर पर किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों का दखल ना रहे।