Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में  निकाली गई विकास यात्रा

image

May 19, 2018

शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में  निकाली गई विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एव  जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी भी विकास यात्रा में शामिल हुए भाग और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया  और स्थानीय रेस्ट हाउस पर आम लोगों की समस्याओं को सुना वहीं अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिये  प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने ग्राम हिरपुरटेका  अभयपुर एवं खोरियानायता गांवों  का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया  विकास यात्रा में ग्राम हिरपुरटेका में मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना  का भूमि पूजन किया इसी तरह अभयपुर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित अटल मंगल भवन पंचायत भवन का लोकार्पण तथा एबी रोड से अभयपुर तक बनने वाली सड़क का  भूमि पूजन किया।

खोरियानायता गांव  में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क का  लोकार्पण किया गया प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्रीयो को  अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लोगो की  समस्या जानना ओर उनका हल करना है वहीं  सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुचना है।