Loading...
अभी-अभी:

विकासखंड मेडिकल ऑफिसर ने दिखाई गुंडागर्दी, महिलाओं से किया अभद्र व्यवहार

image

Feb 27, 2019

दीपक चौरसिया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में पदस्थ विकासखंड मेडिकल ऑफिसर डॉ एमके जैन कुपोषित बच्चों की माताओं एवं पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की करने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। जब पत्रकारों ने बीएमओ से कहा कि आप गुंडागर्दी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हां, हम गुंडागर्दी कर रहे हैं और करेंगे।

6 महीने से बजट नहीं, अपनी जेब से खिला रहे खाना

गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं को पर्याप्त खाना ना मिलने का मामला अखबारों में उजागर होने के बाद बौखलाए बीएमओ एमके जैन ने महिलाओं को धमकाया और बदतमीजी का व्यवहार करते हुए कहा कि आप लोगों के लिए चील का मूत कहां से लाएं, ज्यादा खाना खाना हो तो घर से लाया करो और शिकायत करना हो तो हम मना कर देते हैं, कलेक्टर के यहां चली जाओ। मीडिया में खबर छपने से क्या होता है, क्या मीडिया वालों ने खाना खिलाया। 6 महीने से बजट नहीं आया है। वह तो हम अपनी जेब से खर्च करके खाना खिला रहे हैं। डिलीवरी वार्ड की महिलाओं का खाना हमने बंद करा दिया है। जो हम दे रहे हैं वह खा लिया करो।

स्थानीय पत्रकारों को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाला

जब इस मामले में स्थानीय पत्रकारों ने बीएमसी चर्चा करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों को देखते हुए आपा खो दिया और चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे, यहां से भाग जाओ, फिर धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। पत्रकारों ने इसकी सूचना तुरंत एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी को दी एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार मनोज चौरसिया अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बीएमओ और पत्रकारों के बीच हुए इस विवाद को लेकर चर्चा की। इसके बाद नगर के सभी पत्रकारों ने टी आई आर एस ठाकुर को शिकायती पत्र देकर बीएमओ द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की शिकायत की और उन्हें हटाने की मांग की। कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बीएमओ की लगातार शिकायतें आ रही हैं। वह महिलाओं और किसी भी व्यक्ति से ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीएमओ डॉ एमके जैन को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया जाएगा।