Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर देवास अशासकीय शिक्षण संस्था संघ समिति जता रही आपत्ति

image

Aug 29, 2018

देवास के अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ समिति के द्वारा शासन के कई निर्णय  जिनमें स्कूलों की फीस नियंत्रण करने के लिए शासन द्वारा अधिनियम बनाए जाने को लेकर तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जो बच्चे प्रवेश ले रहे हैं उस पर आपत्ति जताते हुए देवास अशासकीय शिक्षण संस्था संघ समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष राजेश खत्री के नेतृत्व में यह ज्ञापन ADM देवास को सौंपा गया।

इसमें स्कूल की फीस को नियंत्रित करने के लिए जो नियम शासन द्वारा बनाए गये हैं, उनको लेकर तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जो बच्चे को प्रवेश हो रहे हैं वह भी समय पर नहीं हो रहे हैं, तथा शासन RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चों की फीस का भुगतान भी समय पर नहीं कर रहा है। इन समस्याओं को लेकर अशासकीय स्कूल संचालक गणों ने यह ज्ञापन सौंपा गया। इसमें देवास के सभी अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक गण उपस्थित हुए तथा उन्होंने ज्ञापन दिया।