Loading...
अभी-अभी:

धार : स्थानीय गांधी चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

image

Oct 19, 2018

अशोक पाटीदार - मतदाता  जागरूकता अभियान के तहत आज 18 अक्टुबर को स्थानीय गांधी चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ धार कलेक्टर दीपकसिंह द्वारा किया इस अवसर पर धार कलेक्टर ने सभी नागरिको से अपने मत के उपयोग करने की अपील कि वही धार के डीएफओं सतेन्द्र सागर एवं मनावर आम नागरिक एवं प्रशासन के अधिकारी मोजूद थे जिसके पश्चात धार कलेक्टर ने अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रिटर्निंग, नोडल बूथ वाइस अधिकारी की बैठक ली।

आज गांधी चौराहे पर धार कलेक्टर द्वारा मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया और सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की जिसके पश्चात मनावर विधानसभा की शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में चुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली मनावर विधानसभा के 266 बूथ लेवल की जानकारीया जानी जैसे बूथ पर सुविधाओं को लेकर लाइट, पानी, रोड, शौचालय, मतदाता को आने जाने के बूथ में दो रास्ते जैसी वेवश्था पूर्ण जल्दी कर ली जाय जिसके दिशा निर्देश दिए।

उम्मीदवारों द्वारों किसी भी प्रकार से मतदाताओं को लुभाने के लिए जैसे पैसे, बर्तन, साड़ी जैसे अन्य सामग्री बाटते देखे तो तुरंत निर्वाचन को सूचित करें और उम्मीदवार के खर्चे में एड कर उनके खिलाप वैधानिक रिपोर्ट दर्ज कराए इन सभी मुद्दों पर अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर उनको निर्वाचन से संबंधित बताया गया।