Loading...
अभी-अभी:

पीथमपुर में हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

image

Jan 31, 2018

धार। हाल ही में धार जिले के पीथमपुर में 19 जनवरी को हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया 19 जनवरी को अपेरल पार्क की पहाड़ी पर एक युवक की सिर कुचली लाश पुलिस ने बरामद की थी। पूरा मामला अवैध संबंधों को लेकर हुआ जिसमें पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते ही पति जीवनलाल की सिर कुचलकर हत्या कर लाश पहाड़ी के पास झाड़ियों में छिपा दी। इस पूरे मामले में आरोपी पत्नी ज्योति के प्रेमी मोहन रघुवंशी ने बदमाश भैयालाल को 25 हज़ार की सुपारी देकर पति जीवनलाल की हत्या करवाई थी। बदमाश भैयालाल ने अपने दो साथी अजय और तुलसीराम के साथ मिलकर हत्या की थी। हत्या में प्रेमी का नौकर और पत्नी का मुहं बोला भाई माखन भी शामिल था। बगदून थाना पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीथमपुर थाना सेक्टर तीन में 19 जनवरी को सुबह बरदरी गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी की अपेरल पार्क की पहाड़ी पर एक सिर कुचली लाश एसईजेड के पास जंगल में पड़ी हुई है पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा ओर तफ्तीश शुरू किया। शव की शिनाख्त नही होने के कारण शव को 24 जनवरी को दफना दिया गया। मृतक जीवन लाल की पहचान उसके भाई शीतल सिंह ने कपड़ों को और फोटो के आधार पर की। शिनाख्त होने पर एसडीएम धार ने जीवन के दफन किये हुए शव को खुदवा कर परिवार को सुपुर्द कर दिया। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन तेजी से शुरू कर दी मुखबिर की सूचना पर मृतक पत्नी के मुंहबोले भाई माखन को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। सख्ती के चलते मक्खन टूट गया और उसने पूरा सच पुलिस के सामने दिया। पुलिस को मक्खन ने पूछताछ में बताया कि मैं जीवन पत्नी का मुंहबोला भाई हूं मृतक जीवन के मालिक मोहन रघुवंशी से जीवन की पत्नी के अवैध संबंध थे। मृतक जीवन के मालिक मोहन रघुवंशी ने उसके नोकर माखन को सुपारी के लिए 25 हजार रुपये दिए थे। माखन ने उसके साथी भैयालाल से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची भैयालाल उसके दो अन्य साथी अजय ,अतुल , एक निजी कंपनी में काम करते है। इन तीनो ने मिलकर माखन ने जीवन को अपने घर के पास पहाड़ी पर लेकर गए जहां पर चारों ने जीवन को खूब शराब पिलाई और जीवन के सिर को पत्थरों कुचल कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को घिस कर करीब 60 फिट दूर झाड़ियों में फेंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीथमपुर पुलिस ने टीम गठित कर हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझाई और सभी आरोपियों साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी उसके प्रेमी मोहन रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।