Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः आम जनता को मौजूदा सरकार दे रही लॉलीपॉप -भाजपा

image

Mar 9, 2019

इलयास खान-  रायसेन राष्ट्रीय भाजपा संगठन के निर्देश पर प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश के समूचे जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ भाजपा ने शनिवार को धिक्कार आंदोलन धरना और रैली का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा के नेता कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार केवल आम जनता को  को लॉलीपॉप दे रही है। इनकी कोई भी योजना यथार्थ पर फलीभूत होती दिखाई नहीं दे रही है ।     

रैली निकाली व अनुविभागीय अधिकारी एल एन खरे को ज्ञापन सौंपा

रायसेन जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धिक्कार आंदोलन धरना दौरान महामाया चौक रायसेन से होते हुए तहसील मुख्यालय तक एक रैली निकाली गई। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी एल एन खरे को ज्ञापन सौंपा। साथ ही रैली में आक्रोर्षित नेताओं ने नारे लगाए की बाहर निकालो गद्दारों को जूते मारो सालों को।  ऐसे शब्दों पर जब भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इसकी घोर निंदा की और कहा कि कार्यकर्ता जोश में है, ऐसे जोश में गलती हो जाती है। सुरेन्द्र पटवा विधायक भोजपुर ने कहा, मुझे खेद है। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे, वह सारे वादे झूठे साबित हो रहे हैं। किसानों को 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात कही थी लेकिन तीन महीना हो जाने के बाद भी अभी तक किसी भी किसान को कर्ज माफी का लाभ नहीं मिला है। जहां तक की किसानों को केवल 500 से लेकर 10000 तक डाले जा रहे हैं। हम जनता को ठगा महसूस होने पर सरकार का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।

कांग्रेस को जवाब देने का काम हमारा नहीं, जनता जवाब देगी 

धिक्कार आंदोलन के ज्ञापन देने के वाद पत्रकारों के एक सवाल की  लोकसभा चुनाव आ रहे हैं क्या इसलिए यह धिक्कार आंदोलन किया जा रहा है, का जवाब जबाब देते हुए पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार के पुत्र युवा नेता मुदित शेजवार ने कहा कि यह समझने की बात है। चुनाव सामने हैं और जनता को जो भ्रमित किया गया है। अब तो बस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जवाब देने का काम हमारा नहीं है। अब तो जनता जवाब देगी हमें पूर्ण विश्वास है।