Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी : दबंगो ने करोड़ों रुपए की जमीन पर किया कब्जा

image

Jun 2, 2018

डिंडोरी जिले के समनापुर में आदिम जाति कल्याण विभाग समनापुर में दबंगो ने करोड़ों रुपए की कई एकड़ जमीन कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है, आदिम जाति कल्याण विभाग समनापुर राजस्व पुस्तिका में 5.32 हेक्टर जमीन विभाग के नाम से दर्ज है, जिसमें कुछ एकड़ जमीन में विभाग का कब्जा है जिसमें स्कूल, कार्यालय, खेल मैदान, शासकीय आवास बने हुये है शेष जमीन खाली पड़ी हुई थी, जिसमें कई लोगो ने शासकीय जमीन में कब्जा करके मकान और खेत बना कब्जा कर लिया है विभाग के द्वारा आज तक न इस भूमि का सीमांकन कराया गया और न ही विभाग के करोड़ो की जमीन की देख रेख भी नही की गई जिसके कारण शासन की करोड़ों की जमीन में अन्य लोगों का कब्जा हो गया।

आदिम जाति कल्याण विभाग की जमीन कब्जे के मामले में जब प्रीतराम राजपूत समनापुर ने अधिकारियो से शिकायत की तो इनका भी ट्रांसफर बालाघाट करा दिया गया और इन्हें न्यायालय से स्टे लेकर नोकरी करनी पड़ रही है।

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अब अधिकारियों ने जमीन के सीमांकन करने एवं कब्जा हटवाने की बात कर रहे हैं देखना यह होगा की शासन की करोड़ो की जमीन किन किन लोगो ने कब्जा की है और इन कब्जाधारियों पर शासन क्या कार्यवाही करती है और कब्जा हटा कर करोड़ो की जमीन को अपने कब्जे में ले पाती है या नही यह बड़ा सवाल है।