Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी : ग्रामीणों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क का किया चक्काजाम

image

May 31, 2018

डिंडौरी के मेंहदवानी थाना अंतर्गत ग्रामीणों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान महिलाएं भारी मात्रा में इकठ्ठा होकर सड़कों में खाली बर्तन रखकर बैनर लिए खड़े हो गई। सड़क जाम के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही गनीमत रही कि मरीज उसमे नहीं रहा, सड़क जाम की सूचना पर मेंहदवानी, शहपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने लगभग ४ घंटे लम्बा जाम को बमुश्किल नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद खुलवाया गया। ग्रामीणों की मुख्य मांग हाई स्कूल का संविलियन, पानी की पूर्ति, कनेरी में डॉक्टर की पदस्थापना, बिजली घर घर पहुंचाना आदि।

ग्राम पंचायत कनेरी में ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर हाइवे पर रोड़ चक्का जाम कर दिए, कनेरी सेक्टर अंतर्गत 21 गांव है और सभी 21 गांव के लोगों द्वारा मिलकर हाइवे मेन रोड चित्रकोट से बांधवगड मार्ग को जाम किया गया था हाथों में बैनर और नारे लगाते ग्रामीण सड़क को जाम कर अपनी मांग मंगवाने में अड़े है। ग्रामीणों की मांग है कि हायरसेकंडरी स्कूल की मांग, प्राथमिक हॉस्पिटल में डॉक्टर मांग, 21 गाँव में पानी उपलब्ध कराने की मांग, हर घर लाइट उपलब्ध कराइ जाए।

ग्रामीणों की मांग पर जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार शैलेश गौर ने बताया की गांव में हाई स्कूल के लिए भोपाल में फाइल चल चुकी है जल्द स्वीकृति मिल जाएगी वहीं पी एच ई विभाग के अधिकारियों ने भी पानी की व्यव्स्स्था करने की बात कही तब जाकर जाम को खुलवाया जा सका, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा