Loading...
अभी-अभी:

डिण्डोरी : "दिवारी रेत खदान" माफियाओं के लिए बनी वरदान, सब कुछ जान कर भी जिला प्रशासन बना अनजान

image

Dec 27, 2019

लखन बर्मन : डिण्डोरी में भले ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पुलिस को माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी हो लेकिन   डिण्डोरी में सीएम का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। आलम यह है कि जिले के अमरपुर चौकी समनापुर थाना एवं कोतवाली डिण्डोरी क्षेत्रों में खुलेआम रेत माफिया बूढनेर नदी में रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। बता दें कि, जिला प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय सबकुछ जानकर अनजान बना हुआ है। जिसका एक बड़ा उदाहरण समनापुर थाना क्षेत्र की दिवारी स्वीकृत रेत खदान है।

गौरतलब है कि, डिण्डोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के दिवारी स्वीकृत रेत खदान विभाग थाना प्रभारी के नियंत्रण से बाहर हो गई है। आलम यह है कि रेत माफिया खुलेआम पोकलेन मशीन लगाकर रेत का उत्खनन व परिवहन कर न केवल नियमों व कानून का उलंघन कर रहे हैं बल्कि जिला प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नही रेत माफियाओं में नियत राशि से ज्यादा राशि वसूल अपना राजस्व बढ़ा रहे हैं और मूक बधिर बना जिला प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बने किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।