Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी हुई सक्रिय, प्रत्यासी के रूप में दिनेश नागर का नाम तय  

image

Aug 20, 2018

संतोष बौद्ध - जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है आम आदमी पार्टी भी सक्रिय होती नजर आ  रही है इछावर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्यासी के रूप में दिनेश नागर का नाम तय किया है पार्टी के सभी में खुसी की लहर देखने व मिली आज कार्यकर्ता ने  रैली निकालकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया गया इस पर दिनेश नागर का कहना है कि पार्टी का हर आम आदमी प्रत्याशी है और वह प्रत्याशी के रूप में काम करें।

उन्होंने कहाँ है कि हर एक 12 वी पास यूआ को 1500 रु भत्ता दिया जाएगा और फाइनल करे हर एक यूआ को 2000 रु भत्ता दिया जयेगा तथा लोकसभा प्राभारी भागवत सिंह राजपूत ने कहा के की हर एक दिन कुपोषण से मासूमो की जान चली जाती है उन्होंने कोंग्रेस ओर बीजेपी को कोसते हुए कहा के सरकार अगर चाहे तो क्या नही कर सकती है लेकिन सरकार की करनी और कथनी में अंतर साफ नजर आता है।

जब उनसे किशानो के बारे में सवाल किया गया तो उन्हीने कहा कि पूरे प्रदेश में हर रोज 5 किशान कर्ज के मारे आत्म हत्या कर रहा है जब हमारी सरकार बनती है तो हम सभी किशानो का कर्ज माफ करेंगे और किसानो को लागत का 1.5 गुना देंगे इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पूरी 230 सीटो पर चुनाव लड़ेगी ओर जीतेगी।