Loading...
अभी-अभी:

शिवराज कैबिनेट बैठक : असंगठित कामगारों की 32 योजनाओें पर हुई चर्चा

image

Apr 12, 2018

शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा की गई। असंगठित कामगारों की 32 योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा की इसमें उन्हें 2022 तक मकान देना, सामान्य मौत पर 2 लाख दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख रुपए मुआवजा, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के मुद्दे शामिल थे। 

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि वो असंगठित कामगारों की जिंदगी से जुड़ी इन योजनाओं को जमीन तक पहुंचाए। असंगठित कामगारों के लिए शुरू किए गए रजिस्ट्रेशन का पहला चरण 16 अप्रैल तक और दूसरा चरण 20 अप्रैल तक चलेगा। असंगठित कामगारों से जुड़ी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक कार्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जिसमें मंत्री गोपाल भार्गव, रुस्तम सिंह, माया सिंह और पारस जैन शामिल हैं। 

इस योजना को ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने के लिए नई टेक्नोलाजी के साथ मुख्यमंत्री का एक सम्मेलन भी सरपंचों के साथ होगा। अनौपचारिक चर्चा के दौरान गेहूं खरीद, भावांतर योजना, पट्टा वितरण और पादुका पूजन कार्यक्रम की प्रगति पर मुख्यमंत्री की मंत्रियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा अनौपचारिक चर्चा के दौरान ये भी तय किया गया कि बीजेपी के सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में विकास यात्रा निकालेंगे जिसमें उन्हें इलाके में बन रहे पुल, सड़क और जल योजना की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी होगी।

ये यात्रा मई माह से निकाली जाएगी। अनौपचारिक बैठक में 14 अप्रैल को महू आ रहे राष्ट्रपति और 24 अप्रैल को जबलपुर आ रहे पीएम मोदी की यात्री की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।