Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः रंग में भंग, सलैया गांव में दो पक्षों के विवाद के बाद बना तनाव

image

Mar 22, 2019

रघुवंशी- ग्रामीणों ने की पुलिस के साथ मारपीट, हमले में टीआई व एक आरक्षक को आई चोटें। डीआईजी, कलेक्टर, पुलिस अधि़क्षक ने गांव में जमाया डेरा। भारी पुलिस बल तैनात। उग्र ग्रमीणों ने जेसीबी, जीप व बाईकों को किया आग के हवाले। तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव सलैया में रंगों का पर्व होली खूनी होली में तब्दील हो गया। छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में

गुस्साए ग्रामीणों ने एक पक्ष के साथ जमकर मारपीट की व गांव में खड़ी जेसीबी, जीप व मोटर साईकिलों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ भी ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई। जिसमें टीआई सूर्य पाठक व आरक्षक मयंक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य गांव सलैया में होली के दिन आदिवासी व यादव पक्ष के बीच छेड़छाड़ को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों ही पक्ष के करीब 12 लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 3 अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर करीब 150 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मामले की जानकारी मिलते ही रात में ही कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों से चर्चा की। हादसे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे डीआईजी पुलिस रामाश्रय चौबे, एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची व स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने ग्रामीणों से चर्चा कर मामले की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ को लेकर हुई घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। उग्र हुए एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। यहां तक कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। ग्रामीण  इतने अधिक उग्र थे कि उन्होंने पुलिस के साथ ना केवल मारपीट की, बल्कि गांव में भी घुसने नही दिया। घायलों को लेने मौके पर पहुंची सरकारी एंबूलेंस को भी गांव में नहीं घुसने दिया गया।