Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की लापरवाही से परेशान ग्रामीण, पानी के लिए सूरज उगते ही शुरू हो जाती है जद्दोजहद

image

Jul 10, 2018

नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक गांव ऐसा भी है जहाँ खेत कुओं की बिजली आते ही लोग घर के बर्तन लेकर कुओं की ओर दौड़ पड़ते है सूरज की पहली किरण के साथ जहां दुनिया अपनी गुजर बसर और दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में काम पर निकल जाती है वही इस गांव के रहवासी बस पानी के बंदोबस्त में लग जाते है ऐसा नही है कि गांव में पेयजल के लिए पानी की टँकी और टेंकर नही हो बल्कि तमाम सरकारी संसाधनों के बावजूद नही है तो बस पानी।

इसे कुदरत का कहर कहे या प्रशासन की लापरवाही की चार महीने से पानी के लिए भटकते ग्रामीण बारिश की रिमझिम के बाद भी प्यासे ही है एक तरफ जहां प्रदेश के कई जिले पानी से तरबतर है वहीं दूसरी ओर नीमच जिले का हरवार गांव आज भी पानी के लिए तरस रहा है करीब साढे तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में दो हैंडपंप है जो कुछ देर के लिए ही मटमैला पानी देते है हैंडपंप का पानी पीने योग्य भी नही है।

वही ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर उन्होने कई 181 से लेकर तमाम जगहो पर शिकायतें कर दी है मगर आज तक कोई समाधान नही निकला पानी के स्रोत के नाम पर बहुत बड़ा तालाब ओर तलैया है जिसे बांध का रूप देने के लिए ग्रामीण बरसो से मांग कर रहे है मगर क्षेत्रीय विधायक ने एक बार भी इस ओर ध्यान नही दिया है।