Loading...
अभी-अभी:

जिला अस्पताल की लापरवाही गर्भवती महिला को दिया दवाई का ओवर डोज़

image

May 1, 2018

जिला अस्पताल में फिर आई लापरवाही सामने गर्भवती महिला को दवाई वितरण से दिया अतिरिक्त डोज़ डॉक्टर की सक्रियता से मामला सामने आया है।

आज फिर जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही देखने को मिली जिसमे बयड़ीपुरा निवासी कविता जो 4 माह से गर्भवती है जो शारीर में गठान दिखाने जिला अस्पताल आई और जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर राजेश जैन को उसने चेकअप करवाया जिसमे 4 माह का गर्भ होने के कारण डॉक्टर ने उसे दो दिन की दवाई लिख कर दी लेकिन जब महिला ने दवाई वितरण केंद्र से दवाई ली तो उसे दवाई वितरण करने वाले ने 4 की जगह 10 गोली थमा दी इतना ही नही 6 गोलिया अलग से जो डॉक्टर ने नही लिखी वो भी दे दी हालांकी महिला दवाई लेने के बाद वापस डॉक्टर को दिखाने पंहुच गई। जिसपर डॉक्टर राजेश जैन ने इस लापरवाही को उजागर किया नही तो ओवर डोज़ से महिला के गर्भ पर भी प्रभाव पड़ सकता था जिसके बाद सुचना पर सिविल सर्जन भी दवाई वितरण केंद्र पहुच गई और दवाई देने वाले से पुछताछ कर उसे दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दे दी जबकी मिडिया से चर्चा ना करने का मना कर वहाँ से चलते बनी हालाकी डॉक्टर  मान रहे है के ये बड़ी लापरवाही है लेकिन जिला अस्पताल को लापरवाहियो से निजात कब मिलेगी यह कह पाना मुश्किल है।