Loading...
अभी-अभी:

जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार को इस्तीफा देने के बाद मिल रही लगातार धमकियां

image

Oct 23, 2018

बलवंत भट्ट - हाल ही में मंदसौर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार ने दिया बीजेपी से इस्तीफा देने पाटीदार को कब लगातार नारायणगढ़ थाना प्रभारी की धमकियां मिल रही है पाटीदार ने आरोप लगाया है कि इस्तीफा देने के बाद उन्हें नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई तथा एसटी एससी एक्ट में रिपोर्ट की बात कही! जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी गुणवंत ने कलेक्टर को सोपी है गुणवंत पाटीदार का कहना है कि किसान आंदोलन में मारे गए 6 लोगों की मौत का जिम्मेदार एक भी व्यक्ति को नहीं बनाया गया और सभी को क्लीन चिट दे दी गई।

इसी वजह से उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया है लेकिन अब भाजपा बोखला कर पुलिस के माध्यम से उन्हें धमका रही है थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने गुणवंत पाटीदार पर बेवजह उनकी पत्नी के बारे में अपशब्द कहने का झूठा आरोप लगाया है जिसके बदले में थाना प्रभारी गुणवंत पाटीदार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही निपटा देने ओर टांग पर टांग रख कर चिर देने की बात तक कह रहे है आडियो को अगर सुना जाए तो थाना प्रभारी भारी अपशब्दो का प्रयोग करते हुए गुणवंत को गालियां दे रहे है।

गुणवंत पाटीदार का कहना है कि किसान आंदोलन में पिछली बार कई किसानों को पच्चीस हजार के बॉन्ड जिला प्रशासन ने पकड़ाए थे, जो इस बार भी आचार संहिता के नाम पर दिए गए हैं गुणवंत पाटीदार मल्हारगढ़ क्षेत्र में किसानों के बीच मजबूत पकड़ भी रखते हैं यही वजह भी है कि भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी खेमे में भारी हलचल मची हुई है, ऐसे में गुणवंत पाटीदार को थाना प्रभारी द्वारा धमकी देने का ऑडियो वायरल होते ही पाटीदार समाज में रोश छा  गया है इस मामले में जिला कलेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे।