Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः जन सुनवाई में जनता रही बेहाल, जिले के आला अधिकारी मोबाइल चैटिंग में रहे व्यस्त

image

May 29, 2019

दिपेश शाह- चुनावी आचार्य संहिता के बाद आम जनता को यह लगने लगा था कि आप उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा, लेकिन चुनावी आचार संहिता के बाद पहली बार विदिशा में शुरू हुई जन सुनवाई में जिले के आला अधिकारी किस प्रकार मोबाइल चैटिंग में व्यस्त हैं। जब पकड़े गए तो कहने लगे, मुझे जन्मदिन की बधाइयां लोग दे रहे हैं। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को अपनी जनता के लिए मात्र 5 मिनट ही मिले, इधर आए, उधर निकल लिए। 45 से अधिक डिग्री का टेंपरेचर और नौतपा का चौथा दिन, विदिशा जिले की भीषण गर्मी का, ऐसी भीषण गर्मी में पूरे जिले भर की जनता अपने गांव घरों को छोड़कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर के दर पर जन सुनवाई में खड़ी थी। 12 बजे के बाद जन सुनवाई शुरू हुई और इसके बाद कलेक्टर 12.30 बजे के बाद पहुंचे और मात्र 5-7 मिनट रुक कर वह जनसुनवाई से रुखसत हो गए।

व्हाट्सएप चैटिंग के सवाल पर कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, लोग बधाई दे रहे

बात यहीं तक रहती तब भी ठीक थी, लेकिन आचार संहिता के बाद शुरू हुई जन सुनवाई में आल्हा अधिकारी मोबाइल सेटिंग में बस सो गए। इसमें कई अधिकारी जन सुनवाई सभागार में व्हाट्सएप चैटिंग करते देखे गए। एक जिले के अधिकारी डॉक्टर एस सी वर्मा जो डिप्टी डायरेक्टर वेटरनरी हैं, जब उन्हें हमने पकड़ा तो पहले तो अपना नाम ही नहीं बताया, फिर नाम बताया तो कहते रहे कि आज मेरा जन्मदिन है इसलिए व्हाट्सएप चैटिंग कर रहा था।

अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को ना सुन कर मोबाइल में व्यस्त अधिकारियों के बारे में जब कलेक्टर से कहा गया तो बड़े लापरवाही अंदाज में बात टालते हुए कहा कि हम इसके लिए निर्देश जारी करेंगे। कौशलेंद्र विक्रम सिंह कलेक्टर विदिशा ने कहा अभी जन सुनवाई शुरू हुई है लोगों को धीरे से जानकारी हो जाएगी तो मुझे लग रहा है एक या दो जन सुनवाई के बाद लोग भी पर्याप्त आने लगेंगे और हम लोगों ने कल से सीएम हेल्पलाइन और इन सब चीजों पर फोकस शुरू कर दिया है लगभग 1 माह के अंदर हम प्रत्येक कार्य को निपटाने की स्थिति में होंगे 1 महीने के अंदर सारी चीजें पर आ जाएगी जो थोड़े बहुत काम पिछड़ गए हैं व्यवस्थित हो जाएंगे मोबाइल वाले अधिकारियों के लिए हम निर्देश जारी करेंगे। इतना कहते हुए वह भी निकल गए।