Loading...
अभी-अभी:

जिले में कांग्रेस के सातो विधायक ने जबलपुर से आए एमपीईबी अधिकारियों के साथ की बैठक 

image

Dec 29, 2018

ललित साहू - छिंदवाड़ा जिले के सभी सातो विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और उससे संबंधी समस्याएं लम्बे समय से चली आ रही है गांवो में वोल्टेज की समस्या, बिजली के तारो का झूलना, ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन नहीं होना, बिजली बिल, लाइनों में फाल्ट सहित और अन्य समस्याए आती रही है वही पुरानी सरकार द्वारा गांवों में सम्पूर्ण तरीके से बिजली से संबंधित व्यवस्थाओ को सही ढंग से नहीं देखा गया है जिसके चलते ग्रामीण वासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था।

विधायकों ने कार्यो के निराकरण के लिए कसी कमर

15 साल से चल रही लाचार व्यवस्था को लेकर जिले के सातो विधायकों ने अपने क्षेत्र में बिजली से संबंधित कार्यो के निराकरण के लिए कमर कस ली है उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर आक्रोश भी दिखा इसी के चलते आज छिंदवाड़ा के सर्किट हॉउस में जिले के सातो कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र की समस्याओ को लेकर एकत्रित हुए।

बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित

आज जबलपुर से आये एमपीईबी के मुख्य अभियंता आर के स्थापक एवं सीजीएम अजय शर्मा के साथ बैठक ली और समस्त बिजली से संबंधित समस्याओ को उनसे चर्चा कर उसे जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही है ग्रामीण इलाको में वोल्टेज की समस्या, नए ट्रांसफार्मर, नए सब स्टेशन, मीटर, क्षेत्र में लटक रहे बिजली के तारो को दुरस्त करना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को पूरा करने की बात इस बैठक में की गई है इस दौरान बड़ी संख्या में एमपीईबी अधिकारी, सातो विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।