Loading...
अभी-अभी:

दिव्यांग बच्चों ने क्रिकेट खेलकर मतदाताओं को किया जागरूक, कहा हम किसी से कम नहीं

image

Apr 25, 2019

गणेश विश्वकर्मा : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नित नए कार्यक्रम कर रहा हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन एवं खजुराहो 08 लोकसभा निर्वाचन अधिकारी मनोज़ खत्री के द्वारा  एक अनूठी पहल की गई। जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

दिव्यांग लोगों से मतदान की अपील
जिसमें दो टीमें बनाई गई थी दोनों टीमों के नाम, कंट्रोल यूनिट इलेवन, वीवी पेड इलेविन रखा गया था। इस मैच में दिव्यांग (दृष्टिबाधित ) बच्चों ने क्रिकेट मैच खेलकर लोगों को और दृष्टिहीन एवं दिव्यांग लोगों से मतदान करने की अपील की गई है।

दृष्टिबाधित बच्चों का क्रिकेट मैच का आयोजन
पन्ना के नजर बाग स्टेडियम में दृष्टिबाधित बच्चों का क्रिकेट मैच का आयोजन गया गया था। मैच में दो टीमों का नाम कंट्रोल यूनिट इलेविन और  वीवी पेट इलेविन रखा गया। खजुराहो 08 लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री ने इस कार्यक्रम माध्यम से समाज को संदेश देते हुए कहा कि दिव्यांग भी किसी से कम नही है और आगामी लोकसभा चुनाव में खजुराहो 08 पर 6 मई को मतदान किया जाना है। जिसमें समाज से अपील की, कि अधिक से अधिक मतदान करने पहुँचे और लोकतंत्र को मजबूत करें।