Loading...
अभी-अभी:

ह​रिजन बस्ती में चार माह से नहीं है लाईट, डिब्बी के सहारे से पढ़ाई करते हैं बच्चे

image

Jan 4, 2019

गणेश विश्वकर्मा : भले ही प्रदेश सरकार हर घर बिजली देने की बात करती है और यह प्रदेश की राजनीति में भी चुनावी मुद्दा बना रहा है लेकिन आज भी हरिजन बस्तियों में लाइट की गंभीर समस्या देखने को मिल रही है। मामला पन्ना जनपद की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत इटवाँ कला का है जहाँ पर हरिजन बस्ती में चार माह से ट्रांफार्मर नही है जिससे बस्ती के निवासी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर है। गौरतलब है कि इस बस्ति का ट्रांफार्मर चार माह पहले खराब हो गया था चार माह बीत जाने के बाद भी विद्दुत विभाग की घोर लापरवाही की बजह से अभी तक इस हरिजन बस्ति में ट्रांफार्मर नही रखा गया है।

ग्रामपंचायत इटवाँ कला की इस हरिजन बस्ती में लगभग 30, 40 परिवार रहते है और इन परिवारों में चार माह से अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चो की बोर्ड परीक्षा नजदीक हैं लेकिन लाइट न होने की वजह से बच्चे पढ़ाई नही कर पा रहे हैं। मिट्टी का तेल भी नही मिल पा रहा है। जिससे रात में तो अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है कई बार लाइन मेन से लगाकर cm हेल्पलाइन में तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नही है। हालांकि जब जिम्मेदारो से बात की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द व्यवस्था करने की बात कहकर अपनी बात को समाप्त कर दिया।