Loading...
अभी-अभी:

योजनाओं को फाईलो तक सीमित ना रखे उन्हें धरातल पर भी लाएं: सीएम शिवराज

image

Apr 20, 2018

राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में आज सिविल सर्विस डे मनाया गया जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, प्रमुख सचिव बसंत प्रताप सिह, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला सहित राज्य सेवा औऱ सिविल सेवा के अधिकारी शामिल रहे।

कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने सीएम हेल्प लाईन औऱ एक समाधान योजना के तहत अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर कोई योजना बनाई जाती है तो उसे धरातल पर लाना ही सफल कार्य है। अगर वह योजना धरातल पर नही आती है तो उसमे अधिकारियों का कुछ नही होता है अगर होता है तो सिर्फ सरकार का औऱ इसका खा​मियाजा सरकार को उठाना पड़ता है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने बातों बातों में ही कहा कि एक साथ सभी काम करें कोई गुटबाजी नहीं करे कभी कभी अधिकारियों में भी गुटबाजी बनने लगती है तो उस गुटबाजी से बचे औऱ हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसी युद्ध स्थिति ना बनाये। इसी कड़ी में जब प्रमुख सचिव बसंत प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होने साफ इनकार कर दिया और कहा ऐसी कोई स्थिति नही है।
सीएम ने सिर्फ लाईट वे में कहा है किसी में मन मुटाव नही है औऱ ना ही हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसी स्तिथि है। 

देखा जाए तो कहीं ना कहीं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हलके इशारे में कह ही दिया है की योजनाओं को फाईलो तक ही सीमित ना रखे उन्हें धरातल पर लाने का सही से काम करें क्योंकी इसका खा​मियाजा सरकार को उठाना पड़ता है ना कि अधिकारियों को।