Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर्स व एमडी के छात्रों ने स्टायफन्ड बढ़ाने की मांग को लेकर 14 दिनो से बैठे धरने पर

image

Aug 22, 2018

संजय डोगरडिवे - पं खुशीलाल आयुर्वेदीय, युनानी व आयुर्वेदीक महाविधालय के इन्टर्न डॉक्टर्स व एम डी के छात्रों ने स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर 14 दिनो से धरने पर बैठे है छात्रों का कहना है कि पूर्व में अधिकार व मंत्री ने कई बार अश्वासन दिये पर हमारी मांगे नही मानी गई आधुनिक चिकित्सा के छात्रों द्वारा हाल ही में हडताल करने पर सरकार ने मांगे मानली और हडताली छात्रों के स्टायपेंड में वृद्धि कर दी।

हर बार इन कि मांगे मानली जाती है और आयुर्वेदीय छात्रों के साथ दुव्यवहार किया जाता है एलोपैथिक और आयुर्वेदीक के छात्रों के स्टायपेंड बहुत अन्तर है जबकि वर्तमान में प्रदेश में एम डी आयुर्वेद कि शैक्षणि शुल्क में तीन गुणा वृद्धि कि जा चूकि है।

छात्रो का कहना है हमारी तीन सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर अधिकारीयों व आयुष मंत्री जालमसिह पटेल ने 15 का अश्वाशन दिया और हडताल को स्थगीत करने को कहा है 15 दिनों में हमारी मांगे नही मानी गई तो प्रदेश के तीनों चिकित्सा पद्धति के छात्रों का महाआदोंलन किया जायेगा।