Loading...
अभी-अभी:

खराब राशन मिलने के कारण कलेक्ट्रेड पहुंची महिलाओं ने आपूर्ति अधिकारी का किया घेराव

image

Aug 22, 2018

मनीष नरवरिया - मध्यप्रदेश के अशोकनगर कलेक्ट्रेड कार्यलय की है जहां महिलाओं ने राशन न मिलने के कारण हंगमा कर दिया साथ सहायक आपूर्ति अधिकारी के साथ झुमा झटकी की ओर उनकी कॉलर तक पकड़ ली दर्शल ये ग्रामीण अपने गांव में राशन न मिलने और जब मिलता है तो घटिया राशन मिलने की शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुंची थी।

कलेक्टर से शिकायत करने के दौरान सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव ने तुरंत समस्या का निराकरण करने का बोल कर कुछ ग्रामीणों को अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गये पर बीच रास्ते मे अधिकारी ने ग्रामीणों को उतार दिया और बोला तुम चलो हम आते है इस से नाराज ग्रामीण वापिस कलेक्टर कार्यलय आ गये।

थोड़ी देर बाद सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव भी कलेक्टर कार्यलय पहुंचे जैसे ही वह पहुंचे महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और सुखी रोड़ी उन्हें मुह के सामने रख कर बोली कि ऐसी रोटी बनती है उस खराब राशन से जब अधिकारी जाने लगा तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ झूमा झटकी करते हुऐ उनकी कॉलर तक पकड़ ली।