Loading...
अभी-अभी:

अधिकारियों की सह के चलते, अवैध खनन का कार्य तेजी पर

image

Sep 20, 2018

लखन बर्मन - डिण्डौरी जिले के समनापुर ब्लॉक के झांखी ग्राम पंचायत के बैगा टोला मे लगे चार क्रेशर संचालकों द्वारा झांखी अण्ड ई सलैया केवलारी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रहा अवैध उत्खनन के कार्यो में अनेकों लोग संलिप्त है। जिन पर खनिज विभाग की मेहरबानी साफ नजर आ रही है। अधिकारियों की सह के चलते अवैध उत्खनन करने वालों के हौसलें बुलंद है। जिसके चलते अवैध खनन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली पर सवाल 

जानकार बतलाते है कि अवैध उत्खनन करने वालों लोगों की जानकारी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को भी है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा मामले में किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत की सह पर व्यापक तौर पर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। 

शासन को चूना

गौरतलब है कि पहाड़ खोद कर खनिज को क्रेशरों में भण्डारण किया जा रहा है। विभाग की ऐसे क्रेशर संचालकों पर भी मेहरबानी नजर आती है। उत्खनन कर्ताओं द्वारा बिना रोकटोक के लगातार खनन कर शासन को अभी तक करोड़ो रूपये के राजस्व का चूना लगा चुके है। 

सैकड़ों ट्राली निकलती है खनिज सामग्री

जानकार बतलाते है कि हर दिन झांखी ग्राम पंचायत की शासकीय जमीन से व पट्टे की जमीन से अवैध उत्खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमें लगभग 8 से 10 ट्रेक्टर उत्खनन कर्ताओं के द्वारा क्रेशरों तक पहुंचाया जा रहा है। यह कारोबार एक लंबे अर्से से चल रहा है जिसे लेकर विभागीय अमले ने चुप्पी साध रखे है।