Loading...
अभी-अभी:

शिक्षकों की कमी के चलते छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर को बनाया पाठशाला

image

Oct 12, 2018

प्रवीण दुबे - खण्डवा जिले के पंधाना ब्लाक के ग्राम रुष्मतपुर हायर सेकेंडरी के 40 से अधिक छात्र-छात्रायें खण्डवा कलेक्टर विशेष गड़पाले के पास अपनी शाला में शिक्षकों की कमी से सम्बंधित शिकायत लेकर मिलने पहुचे। लेकिन जिलाधीश ग्रामीण दौरे पर होने से मिल नही पाए  छात्र कलेक्टर से मिलकर ही वापस जाने की बात पर परिसर में क्लास लगाकर पढ़ाई करने लगे। इसी बीच एडीएम बी एस इवने को जानकारी दी गई तो उन्होंने छात्रों को मिलने बुलाया और उनकी समस्या सुनकर डीपीसी नीलेश रघुवंशी को बुलाकर समस्या का समाधान करने को कहा।

डीपीसी ने बच्चों से बात कर कल से चार शिक्षकों की व्यवस्था का अस्वासन दिया। तब बच्चे परिसर से अपने गांव के लिए टेम्पो से रवाना हुए। बच्चों ने शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई प्रभावित होने और परिणाम खराब आने की पीड़ा भी सुनाई। वही डीपीसी रघुवंशी ने बताया कि अतिथि शिक्षक रखे गए थे लेकिन दिसम्बर में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी के लिए अतिथि चले गये। हम शंकुल से विषय से सम्बंधित शिक्षकों के स्कूल के लिए आदेश आज कर देंगे।