Loading...
अभी-अभी:

कई इलाकों में गहराया भीषण जल संकट, पानी के लिए 5 घंटे इतंजार कर रहे रहवासी

image

Apr 25, 2018

लवकुशनगर के कई इलाकों में गर्मी की शुरुआत से ही भीषण जल संकट गहराने लगा है जल स्रोत सूखने लगे हैं आलम यह है कि लोगों के लिए पानी की जरूरत एक समस्या बन कर रह गई है जिले के ब्यास बदौरा की बात करें तो लगभग 3000 की आबादी वाले इस गांव में महज एक हैंडपंप और एक कुएं में पानी शेष रह गया है।

पानी को लेकर जहां लोगों को अपनी बारी के लिए 4 से 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है वही आए दिन पानी को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, इस समस्या से निपटने के लिए यहां के बुजुर्गों ने एक अनूठा तरीका इस्तेमाल किया है जब हैंड पंप पर पानी भरने वालों की ज्यादा भीड़ हो जाती है तो पानी को लेकर विवाद ना हो इसलिए यहां के बुजुर्ग क्रम से आने वालों के हिसाब से कतार लगवा देते हैं साथ ही लोगो को समझाइश भी देते रहते हैं और लंबी कतारों में खड़े लोग पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। जिस हैंडपम्प के पानी से सारा गांव प्यास बुझा रहा है उसके चारों ओर गंदे पानी से भरे गड्ढे और गन्दगी का अंबार लगा है वहीं इकलौते कुएं में भी हर समय पानी के लिए भीड़ बनी रहती है।

ग्रामीणों की माने तो कई बार विभाग में खराब पड़े हैंडपंप को दुरस्त कराने के लिए सूचना और शिकायत की गई लेकिन पीएचई विभाग का गैर जिम्मेदाराना रवैया अब तक जारी है बच्चे महिलाएं पुरुष और बुजुर्ग सभी पानी को लेकर खासे परेशान हैं जहां महिलाओं को घंटों पानी के लिए इंतजार करने पर उनके घरेलू कार्य प्रभावित होते हैं वही बच्चों की पढ़ाई का भी खासा नुकसान होता है। जिम्मेदार अधिकारी सूचना प्राप्त होने पर हर गांव में जहां पानी को लेकर ज्यादा समस्याएं उत्पन्न हो रही है वहां उचित व्यवस्था करवाए जाने की बात कर रहे हैं।