Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः­ मंत्री कलेक्टर के आदेश ताक पर, नोइंट्री में बेखौफ दौड़ रहे रेत के अवैध डंफर 

image

Mar 16, 2019

उपेन्द्र मालवीय- औबेदुल्लागंज में रात में काल की तरह दौड़ रहे रेत के डम्फरों से लगातार लोगों की जाने जा रही है। जिसके चलते लोगो में आक्रोश है और इसी का नतीजा है कि बीते दिनों रेत के डम्फर से मौत होने के बाद लोगों ने एक दर्जन से ज्यादा डम्फरों में आग लगा दी थी।  जिसके बाद प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने रात में रेत के डम्फरों पर जिले से निकलने पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद रायसेन कलेक्टर ने शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक जिले में रेत के डम्फरों पर नोइंट्री लगा दी थी। ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। रायसेन जिले में नोइंट्री लगने के बाद अवैध रूप से रेत डम्फरों में इजाफा हो गया है। पुलिस रात में गश्त करती है, लेकिन डम्फर दिखाई नहीं देते। यही कारण है कि पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है।खनिज और परिवहन विभाग भी जिम्मेदार

सवाल यह है कि हाईवे पर होशंगाबाद से भोपाल तक करीब एक दर्जन थाने और पुलिस चौकियां हैं। सभी जगह पुलिस रात्रि गश्त करती है, बाबजूद इसके कार्यवाही नाममात्र की हो तो सवाल उठना तो लाजमी है।  उधर पुलिस का अपना वो ही रटारटाया जबाब है कि कार्यवाही की जाएगी अवैध रूप से रेत का परिवहन करने पर पुलिस लगातार कार्यवाही करती है। वहीं सवाल तो खनिज और परिवहन विभाग पर भी खड़े होते हैं। क्या सारी जबाबदारी सिर्फ पुलिस की है।  खैर मामला जो भी हो, लेकिन देखने वाली बात तो यह है कि आखिर प्रभारी मंत्री और कलेक्टर के आदेशों का पालन कब होगा।