Loading...
अभी-अभी:

स्मार्ट सिटी प्लान के तहत जबलपुर में ई-साइकिलिंग की शुरुआत

image

Dec 13, 2018

अरविन्द दुबे - स्मार्ट सिटी प्लान के तहत जबलपुर मे ई-साइकिलिंग शुरु की गई है जिसके तहत नर्मदा रोड पर साइकिल उपलब्ध रहेगी कटंगा क्रासिंग से नर्मदा तट ग्वारीघाट तक जाने और वापस आने के लिए इ- साइकल उपलब्ध रहेंगी नर्मदा रोड पर साइकल स्टैंड बनाए गए हैं जहां पर ई-साईकल उपलब्ध रहेंगी इन साइकिलों का उपयोग करने के लिए स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर सामान्य जानकारी और अपने परिचय पत्र के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्टैंड मे खड़ी ई-साईकल का ताला खुल जाएगा ई-साइकल का उपयोग करने के बाद इस साइकल को ई-साइकल के किसी भी स्टैंड पर जमा किया जा सकता है ई-साइकल मे GPS लगा हुआ है जिससे इसकी लोकेशन स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम मे नजर आती रहती है स्मार्ट सिटी के डिप्टी डायरेक्टर गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि ई-साइकल के लिए नर्मदा रोड पर अलग से ट्रैक बनाया गया है जिससे साइकिलिंग बेहद सुरक्षित होगी।

शहर मे बढ़ते वाहनो के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी साथ ही प्रदूषण भी कम होगा इ-साइकल ट्रायल बेस पर निशुल्क है लेकिन बाद में इस पर चार्ज देना होगा इधर शहर के लोगो ने भी इ-साइकल का स्वागत किया है और इसे गरीबों के लिए अच्छी सौगात बतायी है स्मार्ट सिटी प्लान के तहत शहर के अन्य मार्गो पर भी ई-साइकल सुविधा शुरू की जा रही है।