Loading...
अभी-अभी:

हेंडपम्प के पानी से 8 बच्चे हुए बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती।

image

Jul 22, 2018

गिर्राज बोहरे :  हेंडपम्प से निकला हुआ दूषित पानी पीने से 8 बच्चो की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चो को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे की हालत नाजुक होने की वजह से उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। मामला बरोही थाना इलाके के लावन गांव का है। दरअसल लावन गांव की हरिजन बस्ती में पीने के पानी के लिए दो हेंडपम्प लगे हुए है। 

एक हेंडपम्प के पानी से बस्ती के सभी लोग पानी भरते थे, जबकि दूसरे हेंडपम्प का उपयोग ग्रामीणों द्वारा नहीं किया जाता था। कुछ दिन पहले एक एक हेंडपम्प खराब हो गया, इस वजह से हरिजन बस्ती के लोगो ने दूसरे हेंडपम्प से पानी भरना शुरू कर दिया। दूसरे हेंडपम्प से पीला और गंदा पानी निकल रहा था लेकिन मजबूरी के चलते ग्रामीणों ने इसी पानी को पीने और नहाने के लिए उपयोग कर लिया। इस गंदे पानी को पीने से बस्ती के 8 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। 

बच्चों को पेटदर्द के साथ उल्टी और दस्त होने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत सभी बच्चो को जिला हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया। यहां एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि जिस हेंडपम्प का पानी ग्रामीणों ने पिया है, वह पानी काफी दूषित था। हेंडपम्प की जगह कच्ची थी और ग्रामीण वहीं बैठकर नहाने और कपड़े धोने का काम कर रहे थे। वही गंदा पानी जमीन में नीचे चला गया यही दूषित पानी हेंडपम्प से ग्रामीणों द्वारा पीने के लिए उपयोग किया गया और इस वजह से बच्चे बीमार हो गए। फिलहाल बच्चो का ईलाज जारी है।