Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग के सख्त आदेश, धार्मिक महोत्सवों से नदारद रहेंगे नेता

image

Oct 20, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर - इस बार धार्मिक महोत्सबो से नदारद रहेगे नेता और जनप्रतिनीधि क्यो की चुनाव आयोग ने सख्त आदेश दिये है की कोई भी जनप्रतिनिधी अगर आचार संहिता के आदेश को नही मानता है औऱ मंच साझा करता है तो उस पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्रावाई की जाएगी डीएम सुदामा खाड़े ने साफ शब्दों मे कहा है की सभी जनप्रतिनिधीयों को बता दिया गया है।

मगर आज चू की दशहरा महोत्सब है और कई नेता जनप्रतिनिधी मंच साझा कर सकते है तो एसे मे इलेक्शन कमीशन की भी खास नजर रहेगी की को जनप्रतिनिधी कही को मंच साझा तो नही कर रहा है और जनता को लोभ प्रलोभन की बाते तो नही कर रहा है या देने की कोशिस तो नही कर रहा है।

अगर एसा करता को पाया जाता है तो ये मान कर चलिये की इस पर आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रावाई की जानी तय हैफिल हाल मे जनप्रतिनिधी चुनाव आयोग के आदेश का ख्याल तो रख रहे है लेकिन चोरी छुपे कई जनप्रतिनिधी मंच को सांझा ना कर सके इस पर पूरी नजर रखी जा रही है।