Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में अब इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से होगी ई-चालान की कार्यवाही 

image

Apr 24, 2018

राजधानी भोपाल मे अब चार पहिया औऱ दो पहिया वाहनो के चालानो की कार्रावाई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से की जाएगी औऱ ई-चालान से लोगो के घर पर चालान पहुचेगे।

दो पहिया औऱ चार पहिया वाहनो के चालान अभी तक रसीदों के माध्यम से चालान काटे जाते थे मगर अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाईज से चालान काटे जाएगे औऱ चालान घर पहुचेगे ई-चालान की कार्रावाई इस लिये की जा रही है की पुलिस पर आरोप प्रत्या रोप लगाए जाते थे की पुलिस पैसे लेती है इस से बचने के लिये औऱ रसूकदारों से भी बचने के लिये ईलेक्ट्रॉनिक डिवाईज का उपयोग किया जा रहा है। 

यह डिवाइस ट्रॉफिक पुलिस को दी गई सड़क सुरक्षा के अवसर पर भोपाल आईजी जयदीप प्रसाद ने ईलेक्ट्रॉनिक डिवाईजों का वितरण किया औऱ सख्त आदेश दे दिये की कोई भी व्यक्ति हो यदि सड़क पर ट्रॉफिक के नियमों को तोड़ता है तो उस पर चालानी कार्रावाई की जाएे मगर सबसे बड़ा सवाल यह है की जिन गाड़ियों के चालान ई-चालान से काटे जाएगे वह गाड़ी के नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर से ई-चीलीन काटे जाएगे औऱ उस व्यक्ति के घर चालान पहुचेगा जिसके नाम पर गाड़ी है। 

ऐसे मे गाड़ी मलिक ने अगर गाड़ी बेच दी है औऱ खरीद्दार ने गाड़ी को अपने नाम पर नही कराया है तो मामला उलझते समय नही लगेगा औऱ विवाद की स्तिथि बनेगी।