Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में विकास योजनाओं की जमीनी स्तर पर हालत शून्य

image

Sep 24, 2018

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा  - सरकार विकास के लाख दावे कर रही है ।सरकार की छाती यह कहते फूली नही समाती की मध्यप्रदेश में  सड़को का जाल फैल गया है। स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने दिखाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विकास योजना का जमीनी स्तर  पर हालात यह है कि आजादी के बाद से आज तक पन्ना जिले की गुनोर जनपद के ग्राम हनुमतपुरा की किसी नेता, विधायक और सांसद ने सुध लेना ठीक नही समझा। जिसके कारण आजादी के 70 साल बाद आज तक हनुमतपुरा गांव में पक्की सड़क तो दूर, मुरमी करण भी नही हुआ और तो और पगडंडी भी नही बन पाई। जिसके कारण यहां के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों का चुनावी बहिष्कार रोड नही तो वोट नही

ऐसा नही है कि अधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों को पता नही लेकिन लापरवाही, तानाशाही, भ्रस्टाचारी की सीमाएं इतनी बढ़ गई की  विकास सिर्फ भाषणों में सुनाई दे रहा है। परेशान ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को सेकड़ों आवेदन देकर अपनी दरकार लगाई लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिले और समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणो ने एक साथ होकर सभी चुनाव का बहिष्कार करने का विचार बना लिया है, उनका कहना है रोड नही तो वोट नही।

बारिश में गांव का हाल बेबस और बेहाल

ग्रामीणों की माने तो  ग्राम से मुख्य सड़क तक जाने के लिए ग्राम में एक मात्र ही रास्ता है जो बिल्हा से होते हुये ग्राम को मुख्य मार्ग से जोड़ता है जो बरसात में किसी नाले से कम नहीं। जहां बरसात में कई कई दिनों तक हम लोग बाहर नहीं निकल पाते ग्रमीणों ने कई बार शासन-प्रशासन से मांग भी की है मगर किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने एकमत बना लिया है कि यदि हमारी समस्या हल नहीं होती तो आगामी समस्त चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

चारपाई पर अस्पताल पहुंचते हैं बीमार

वहीँ गांव के बीमार वृद्ध को ले जाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ ना तो 108 एंबुलेंस की सुविधा है और ना ही कोई अन्य वाहन आ सकता इसलिए चारपाई में लेटाकर हमें अपने बुजुर्गों को दवाई के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता है।महिलाओं का कहना है कि सड़क ना होने से यहां गांव की बहन-बेटियां शादी होने के बाद कभी घर लौट कर आना ही नहीं चाहते क्योंकि उनको सड़क न होने से अनेकों परेशानियां होती है।

दरअसल वही इस पूरे मामले मे गुनौर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि अभी मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी तेजी से लगभग सभी राजस्व ग्रामों तक सड़क बना दी गई है लेकिन जो मजरा टोला है वहां सड़क बन्ना अभी बाकी है। आगामी बजट में या इस वर्ष तक हम इनको भी बारहमासी पक्की सड़क से जोड़ देंगे।