Loading...
अभी-अभी:

शमशान घाट पर अतिक्रमण, तहसीलदार से लेकर SDM तक नहीं ले रहा कोई सुध

image

Aug 28, 2018

इलयास खान - जी हां हम बात कर रहे हैं रायसेन से 6 किलोमीटर दूर भोपाल रायसेन रोड पर बसे ग्राम सदालतपुर और सेंडोरा की जहां ग्रामीणों के लिए बने हुए अंतिम संस्कार के टीनशेड कि, जिसे कि आशीष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने अतिक्रमण कर सड़क निर्माण के लिए उपयोग में  लाई जाने बाली गिट्टी से पूरे श्मशान घाट अतिक्रमण पर अतिक्रमण कर लिया गया है और आज हालात यह है कि सदालतपुर और सेंडोरा के ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं।

नहीं की गई कोई कार्यवाही

वहीं उन्होंने इसकी शिकायत रायसेन तहसीलदार से लेकर एसडीएम और वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है फिर भी इस कंपनी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है और यह कंपनी प्रशासन की नाक के नीचे रायसेन से भोपाल मुख्य सड़क  पर श्मशान घाट को अतिक्रमण में लेकर शान से अपने काम कर रही है। और ग्रामीण इसमें अंतिम संस्कार करने के लिए परेशान हो रहे हैं।

कंपनी के कर्मचारी गांव वालों को दे रहे धमकी

हालात यह हैं कि ग्राम सदालतपुर और धानक समुदाय के ग्राम  सेंडोरा के लिए बने हुए इस श्मशान घाट में श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता तक कंपनी द्वारा नहीं छोड़ा गया है वही इस कंपनी के कर्मचारियों से गांव वालों ने बातचीत करके श्मशान को अतिक्रमण से मुक्त करने की बात कही तो इस कंपनी के कर्मचारियों ने गांव वालों पर देख लेने तक की धमकी दे डाली है आज ग्रामीण परेशान है कि अंतिम संस्कार के लिए कहां जाएं वही प्रशासनिक अधिकारी रायसेन से भोपाल जाते समय इस शमशान घाट को देखते है फिर भी आशीष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा अतिक्रमण किये गए शमशान घाट को अतिक्रमण से मुक्त करबाने की नही सोचते है।

ग्रामीण हो रहे परेशान

वहीं जब इस बारे में रायसेन कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा से हमने पूछा तो उनका कहना था कि  अगर आज कोई अर्जेंट अंतिम संस्कार है तो मैं वैकल्पिक व्यवस्था करवाती हूं वरना तहसीलदार को भेजकर जांच करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे मगर आज तक न तो तहसीलदार को भेजा गया है और न ही शमशान को अतिक्रमण से मुक्त करबाने की कार्यवाही हो पाई है वहीं ये बात समझ से परे है कि एक श्मशान घाट पर कंपनी द्वारा अतिक्रमण कर लेने के बाद भी उस कंपनी पर  कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है आखिर वजह क्या है कि प्रसाशन इस कंपनी पर कार्यवाही क्यों नही करता है ये बड़ा सवाल हैं?